भाकियू राष्ट्रवादी ने लैहारी में सदस्यों को बांटे परिचय पत्र, कहा संघर्ष को रहें तैयार
पूरनपुर : आज दिनांक 07 फरवरी 2019 को भाकियू राष्ट्रवादी की एक संगठनात्मक पंचायत जनपद-पीलीभीत की तहसील कलीनगर के गांव लैहारी में संपन्न हुई!
पंचायत में राष्ट्रीय सलाहकार रमेश चन्द्र दद्दा, बरेली मण्डल अध्यक्ष पं• चेतन्यदेव मिश्रा, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा श्रीमती मीरा शर्मा, जिला महामंत्री देवेन्द्र कुमार शर्मा व युवा जिला अध्यक्ष वी•के• गुप्ता आदि ने न्याय पंचायत मैनी
गुलड़िया के गांव लैहारी में संगठन के परिचय पत्र वितरित कर महिला व पुरुषों को पदाधिकारी नियुक्त कर भाकियू राष्ट्रवादी को और अधिक सक्रिय करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। सभी से संघर्ष के लिए हर समय तैयार रहने को कहा गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें