
पूरनपुर के स्कूलों में उपला थोपने और मवेशी बांधने की प्रतियोगिता
दिलाबरपुर : (पीलीभीत) पूरनपुर ब्लाक में शिक्षा विभाग की उदासीनता के चलते नरायनपुर ता.घुंघचाई के प्राथमिक विद्यालय में लोगों ने अवैध कब्जा करते हुए विद्यालय प्रांगण में उपले थौप कर कब्जा करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते बच्चों को स्कूल प्रांगण में खेलकूद के लिए बंचित होना पड रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक किसी अधिकारियों ने कब्जा हटवाने की जरूरत नहीं समझी है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही
कब्जा हटवाए जाने की मांग की है। सरकार विद्यालयों को स्वच्छ बनाए जाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है लेकिन ग्राम पंचायत नरायनपुर ता.घुंघचाई के प्राथमिक विद्यालय अपनी बदहाली पर आंसू वहा रहा है। अधिकारियों ब शिक्षा बिभाग की अनदेखी के चलते स्कूल प्रांगण उपलों से भरा हुआ है। विद्यालय के आसपास और प्रांगण में लोगों ने अवैध कब्जा करते हुए अपने उपले थौप रखे हैंं और भूसे के गूंगे,उपलों के वठिए लगा रखे है। जिसके चलते बच्चों को विद्यालय प्रांगण में बैठने के लिए जगह नहीं है। बच्चों को खेल खेलने के लिए वंचित होना पड़ा रहा है। कुछ लोगों ने मवेशियों को भी स्कूल में वांधना शुरू कर दिया है। कुछ माह पहले शिकायत के बाद विद्यालय प्रांगण से कब्जा हट गया था।लेकिन विभाग द्वारा देख रेख ना करने से विद्यालय में फिर से कव्जा शुरू हो गए हैं। शिक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी ध्यान देने नहीं आता है।लोगों ने बताया की स्कूल प्रांगण में अवैध कब्जे हो जाने से बच्चों को बैठने और खेलने से वंचित होना पड़ रहा है। यही हाल जनकापुर प्राथमिक स्कूल का भी है ।कई बार शिक्षा विभाग को कब्जा हटाया जाने के लिए पत्र दिया गया लेकिन किसी ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है।ग्रामीणों ने शीघ्र ही विद्यालय प्रांगण से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।
रिपोर्ट-सीपी सक्सेना
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें