महुआगुंदे के युवक की उत्तराखंड में मौत, सूचना आते ही मचा कोहराम
पूरनपुर : सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव महुआ गुंदे निवासी एक युवक की उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई । पीएम के बाद मृतक का शव गांव लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।
रामानंद शुक्ला पुत्र बंगाली बाबु शुक्ला निवासी महुआ गुण्डे पूरनपुर आज सुबह 6 बजे रुद्रपुर में फैक्ट्री में काम के लिए जाते हुए अज्ञात वाहन दारा टक्कर मारने से घायल हुआ था। अस्पताल ले जाते वक्त मृत्य हो गई। सूचना गांव आई तो कोहराम मच गया। परिवार के कईं लोग उत्तराखंड रवाना हो गए। शव पीएम के बाद गांव लाया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें