पटला पूजन के तीसरे दिन भी नहीं चल पाई पूरनपुर चीनी मिल, किसान परेशान
पूरनपुर। दि किसान सहकारी चीनी मिल के नवीन सत्र का पटला पूजा 16 नवंबर को हुआ था परंतु आज तीसरे दिन भी चीनी मिल शुरू नहीं हो पाई। मिल गेट पर आज काफी वाहन गन्ना लेकर पहुंचे परंतु तौल नहीं की गई। डनलप में जुड़े मवेशी परेशान हो गए। उधर अभी चीनी मिल के क्रय केंद्र भी नहीं शुरू हो पाए हैं। दो-तीन सेंटरों पर ही तौल शुरू होने की बात कही जा रही है। मिल अधिकारियों की मानें तो सिर्फ नाम मात्र को ही गन्ना चीनी मिल पहुंचा था। इस कारण पेराई शुरू नहीं हो पाई।
जानिए क्या बोले अफसर
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि मिल अधिकारियों ने जानकारी दी है कि मिल गेट पर तौल शुरू हो गई है। 4000 कुंटल गन्ना होने के कारण पेराई शुरू नहीं हो पाई है। दो-तीन दिन में सभी सेंटर शुरू कराए जाएंगे। कल से सेंटरों पर तौल शुरू होगी और चीनी मिल शुरू कर दी जाएगी। गन्ने की तौल न होने से कास्तकार परेशान है।
तौल न होने पर 72 घंटे में निरस्त हो जा रही पर्ची
सबसे बड़ी समस्या यह है कि 72 घंटे में ही मैसेज पर्ची निरस्त हो जाती है। अगर पर्ची आज जारी हुई है और उसकी तौल 20 तारीख की है तो 20 तारीख में गन्ना ना तुलने पर पर्ची स्वत: निरस्त हो जाती है। ऐसे में किसानों को दोहरी समस्या का सामना करना पड़ता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें