कोरोना से जंग की तैयारी : विधायक बाबूराम की पहल के बाद संजय गंगवार, किशनलाल राजपूत ने 10-10 लाख और एमएलसी अमित यादव ‘रिंकू’ ने दिए 5 लाख
पीलीभीत। पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान द्वारा कोरोना से निपटने हेतु 10 लाख विधायक निधि से देने की पहल की तो जिले के दूसरे विधायक भी आगे आ गए। शहर विधायक संजय सिंह गंगवार व बरखेड़ा विधायक किशनलाल राजपूत ने 10-10 लाख देने का पत्र डीएम को भेज दिया। संजय गंगवार ने अपना 1 माह का वेतन देने की भी घोषणा कर डाली। एमएलसी अमित यादव उर्फ रिंकू ने अपने निर्वाचन छेत के पीलीभीत व शाहजहांपुर जनपदों को 5-5 लाख देने की घोषणा की। मतलब अब जिला प्रशासन के पास कोरोना से लड़ने हेतु 35 लाख रुपया हो गया है। सभी जनप्रतिनिधियों को समाचार दर्शन 24 के संपादक सतीश मिश्र की ओर से शुभकामनाएं। आभार।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें