
गेहूं में पीला रोग खोजने पहुँचे लखनऊ के कृषि वैज्ञानिक
पूरनपुर : केन्द्रीय एकीक्रत नाशी जीव प्रबन्धन केन्द्र लखनऊ के सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी एयू सिद्दीकी तथा श्री डी.सी. उपाध्याय एव डा.मुकेश कुमार वनस्पति संरक्षण
अधिकारी पीलीभीत के साथ गेहूँ में लग्नर वाले पीला रोग का सर्वेक्षण करने पहुचे। ग्राम कटपुरा ब्लाक माधोटांडा पीलीभीत खैरा फार्म पर निरीक्षण किया पर एलोरेस्ट नहीं पाया।
रिपोर्ट-सुखलाल वर्मा