
माधोटाण्डा में 16 से होगा क्रिकेट टूर्नामेंट, इनाम 21 हजार
16 फरवरी से माधोटांडा मिनी स्टेडियम पर होगा क्रिकेट का महासंग्राम
स्वर्गीय अंशुल सिंह (बिट्टू) प्राइज मनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
विजेता टीम को रुपए 21 हजार एवं उपविजेता को 11 हजार का मिलेगा नगद इनाम।
मैन ऑफ द सीरीज को मिलेगी सोने की अंगूठी
माधोटांडा : युवक मंगल दल मिनी स्टेडियम माधोटांडा पर 16 फरवरी से स्वर्गीय अंशुल सिंह (बिट्टू) की यादगार में प्राइज मनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता को पुरस्कार के रूप में नगद धनराशि दी जाएगी और मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच का इनाम भी दिया जाएगा।
सिंह क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों ने बताया की माधोटांडा के मिनी स्टेडियम युवक मंगल दल पर 16 फरवरी से स्वर्गीय अंशुल सिंह की यादगार में प्राइज मनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम 2100 रुपए एंट्री फीस देकर अपनी टीम की एंट्री ले सकता है। 16- 16 ओवर का मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच 20 ओवर का होगा। विजेता टीम को रुपया 21000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा और उपविजेता टीम को रु 11,000 का नगद इनाम दिया जाएगा। सभी मैचों के मैन आफ मैच का पुरस्कार भी दिया जाएगा। मैन ऑफ द सीरीज पाने वाले को सोने की अंगूठी दी जाएगी। फाइनल मैन ऑफ द मैच पाने वाले को कीबोर्ड वाला मोबाइल सेट दिया जाएगा। सभी टीमें आयोजनकर्ता के दिशा निर्देशन में ही अपनी टीमों को मैदान में उतारेंगे।
रिपोर्ट-कुंवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें