पुलिया से पलटी कार, घायल हो गए चारो सवार, एक की हालत गंभीर

घुंघचाई : अनियंत्रित गति से आ रही कार खांई में पलट गई।जिसमें सवार चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। तेज धमाके पर जागे ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस दी। लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए भिजवाया। घायलों में एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव गैरतपुर जप्ती के रहने वाले रमेश अपने साथी राजाराम,रामप्रताप और रामप्रसाद के साथ बंडा थाना क्षेत्र के गांव वैवहा में नामकरण संस्कार की दावत में सम्मिलित होने गया था। देर रात वापस आते समय कार तेज गति के साथ तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर घुंघचाई चौराहे की मोड पर खाई में पलट गई। जिसमें सवार चारों लोग घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर आये लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दुर्घटनाग्रस्त कार से सभी को बमुश्किल बाहर निकाला और इलाज के लिए भिजवाया।इस हादसे में कार चालक रामप्रताप की हालत गंभीर बताई जा रही है । हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

रिपोर्ट-पंडित लोकेश त्रिवेदी

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000