सत्तरह माह से अंडरपास के लिए खुदा पड़ा है गड्ढा, बन रहा मुसीबत
अमरैयाकलां(पीलीभीत)। आसाम हाइवे से महादिया-अमरैयाकलां जाने बाले मार्ग पर रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास का बड़ा गड्ढा 17 माह से खुदा छोड़ देने से उसमें काफी जलभराव से ऊपर की मिट्टी दहलने से अब मार्ग खतरों से खाली नहीं रहा। अब मार्ग पर आए दिन हादसा आम बात हो गई है।
पूरनपुर-पीलीभीत आसाम हाइवे से पक्का मार्ग महादिया-अमरैयाकलां होते हुए कलीनगर मार्ग पर जुड़ा हुआ है। इस मार्ग पर महादिया के रेलवे क्रासिंग संख्या 182 सी पर अंडरपास के लिए 17 माह पूर्व खोदा गया बड़ा गड्ढा विरोध के चलते खुदा पड़ा
छोड़ देने से आए दिन हादसे हो रहे है। ऐसा बड़ा गड्ढा खुदा रहने से बरसात होने से उसमें काफी जलभराव हो गया है। जलभराव होने से आसपास की मिट्टी कटकर दहल रही है। जिससे पड़ोस से निकलने से हर समय वहां पर राहगीरों और किसानों पर खतरा मंडरा रहा है। जबकि इस मार्ग से खमरियापट्टी, महादिया, अमरैयाकलां, कटैया, प्रसादपुर, रम्पुराफकीरे, सबलपुर, खाता, सुखदासपुर, गौटिया, तकियादीनारपुर, कलीनगर क्षेत्र आदि कई गांवों का आवागमन रहता है। मगर मार्ग के सम्बंधित अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जबकि शासन मार्गो पर होने बाले हादसों के प्रति काफी गम्भीर है। मगर अधिकारियों पर शासन का कोई प्रभाव असर नहीं हो रहा है।
रिपोर्ट-राधाकृष्ण कुशवाहा