कुपोषण रोकने के लिए बिरवा फाउंडेशन ने रोपे पौधे, बताए फायदे

सीतापुर। वैभव एन्क्लेव मेँ आज पर्यावरण संरक्षण और कुपोषण को दृष्टिगत रखते हुये बहन मोनिका देवी ने बिरवा फॉउन्डेशन के बैनर तले चलाए जा रहे कार्यक्रम ‘बिरवा एक आन्दोलन ‘का समर्थन करते हुये सहजन के पौधों का रोपण किया। बताया कि सहजन एक बहुउपयोगी वृक्ष है जिसकी पत्तियों , जड़ , छाल , बीज तथा गोंद से औषधियां बनायी जाती हैं। सहजन की फलियों की सब्जी बनाकर खायी जाती है क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा मेँ कार्बोहाइड्रेट , प्रोटीन , कैल्शियम , मैग्नीशियम , फॉस्फोरस , आयरन आदि पाए जाते हैं। निर्धन क्षेत्रों से प्रोटीन कुपोषण दूर करने का सबसे सरल उपाय है सहजन की फलिओ का प्रयोग। उपरोक्त जानकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव “बिरवा “ने उपस्थित लोगों से साझा की। इस अवसर पर रूचिता श्रीवास्तव , मनोज वर्मा , हर्षित वर्मा आदि लोग उपस्थित थे

आज मनोज वर्मा ने अपने पुत्र सिद्धान्त वर्मा के साथ मिलकर रोपित किया जारूल _पौध बिरवा फाऊंडेशन की ओर से उप्लब्ध करायीगयी

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000