जंगलराज : योगी जी का निरीक्षण कवर करने गए 25 पत्रकारों को मुरादाबाद डीएम ने इमरजेंसी में कराया बंद, सीएम के जाने के बाद छोड़ा
मुरादाबाद। मोदी योगी राज में मीडिया की औकात खत्म सी होती जा रही है । जहां प्रधानमंत्री पत्रकारों को कुछ नहीं समझते वही सीएम योगी को उनके अधिकारी मीडिया से रूबरू नहीं होने देते। शायद अफसरों को डर है कि मीडिया होगी तो कहीं कुछ उल्टा सीधा ना दिखा दे। इसी को लेकर आज मुरादाबाद में सीएम के परीक्षण के दौरान वहां के डीएम ने पत्रकारों को इमरजेंसी रूम में बंद करा दिया। सबको तक छोड़ा गया जब मुख्यमंत्री निरीक्षण करके लौट गए। यह मामला खासा चर्चा में बना हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद के दौरे पर थे। जिले के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद वे जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्हें पत्रकारों से मिलने रोका गया। जिलाधिकारी द्वारा उन्हें इमर्जेंसी वार्ड में बंद कराया गया।
डीएम बोले शांतिपूर्ण हो निरीक्षण इसलिए रोका था
इस बारे में मुरादाबाद के डीएम राकेश सिंह ने बताया कि ये सही नहीं है। मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान बहुत सारे मीडियाकर्मी वार्ड के अंदर आ गए थे। चूंकि अस्पताल के अंदर एक साथ कई सारे लोगों के अचानक पहुंच जाने पर मरीजों को दिक्कत न हो इसलिए हमने पत्रकारों को बाहर ही रोक दिया था। ताकि अस्पताल का निरीक्षण शांतिपूर्वक किया जा सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पत्राकरों ने जब योगी आदित्यनाथ से शिकायत करना चाहा तब उन्हें रोक दिया गय।. जिसके बाद पत्रकारों ने राज्यमंत्री भूपेंद्र चौधरी और गुलाबो देवी से इसकी शिकायत की। दोनों ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। अब पत्रकारों को यह नही मालूम कि डीएम के खिलाफ जांच भला करेगा कौन?
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें