आमदनी फिर बढ़वा देना, अभी एक पर्ची दिलवा दो साहब
पूरनपुर गन्ना सोसायटी के पूरनपुर चीनी मिल के किसानों को जिनको 1, 2 पर्ची जारी हो गई थी उनको अब करीब 1 माह से कोई भी पर्ची जारी नहीं हुई है। किसान बदहाल है। गन्ना खेतों में सूख रहा है और पर्ची जारी न किये जाने की सूचना भी किसानों को पूर्व में नहीं दी जिसकी शिकायत जिला गन्ना अधिकारी एवं एससीडीआई पूरनपुर से भी की गई परंतु कोई असर नहीं हुआ। आखिर क्या करें हम किसान। मोदी जी और योगी जी किसान की आमदनी फिर कभी बढ़ा देना पहले एक पर्ची तो दिलवा दो साहब।
सत्यनारायण मिश्र एडवोकेट, निवासी मुजफ्फरनगर पूरनपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें