रामपुर से पकड़े गए नेपाली हाथियों ने अब पीलीभीत के गाँव मे मचाया उत्पात, कल पीटीआर की महोफ रेंज में छोड़े गए थे

पीलीभीत।  नेपाल से भटक कर भारतीय क्षेत्र में पहुंचे हाथियों ने पीलीभीत बरेली से लेकर रामपुर तक उत्पात मचाया था। इन हाथियों को 2 दिन पूर्व रामपुर में ट्रेंकुलाइज करके पकड़ लिया गया था। इन्हें पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ वन रेंज में कल छोड़ा गया। महोफ से निकलकर हाथी रमनगरा क्षेत्र में पहुंच गए हैं और उन्होंने वहां उत्पात मचाना शुरू कर दिया है।

 बंगाली कॉलोनी रमनगरा के पास जंगली हाथी गांव मटिया लालपुर की आबादी में घुस गए हैं। उन्होंने सतीश मंडल का झाला तोड़ डाला।

यह हाथी नेपाल के बताए जाते हैं। हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत है। हालांकि वन विभाग के अफसरों को सूचना दे दी गई है। लोगो ने खेतो और आवादी छेत्र में भटक रहे हाथियों के वीडियो भी बनाये हैं। देखें लाइव-

 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000