
माधोटांडा : थाना दिवस में सुनी शिकायतें, कई का मौके पर किया निस्तारण
माधोटांडा। क्षेत्र की समस्याओं का निदान त्वरित हो और पीड़ित को न्याय मिले इसके लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना संपूर्ण थाना दिवस प्रत्येक थानों में होता है जहां पर जन शिकायतों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों के द्वारा किया जाता है। शनिवार को जनपद पीलीभीत के थाना परिसर माधोटांडा में संपूर्ण थाना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कलीनगर के एसडीएम हरिओम शर्मा ने फरियादियों की शिकायतें सुनी और मौके पर निस्तारण किया। संपूर्ण थाना दिवस के अवसर पर 4 शिकायतें आई जिनका निस्तारण मौके पर कर दिया गया। थाना दिवस में थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह सोलंकी, कलीनगर
नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता लेखराज भारती, कलीनगर चौकी इंचार्ज बालक राम, रमनगरा चौकी इंचार्ज पवन शर्मा, एस आई संजीव कुमार, सीओ चकबंदी ,एडीओ कृषि, राजस्व सहित क्षेत्र के लेखपाल मौजूद रहे।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें