ईद को लेकर शेरपुरकला में चला सफाई अभियान
पूरनपुर। ब्लाक की अल्पसंख्यक ग्राम पंचायत शेरपुर कला की प्रधान नाजिया खानम ने ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव सक्सेना को ईद के मद्देनजर रखते हुए विशेष सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके मद्देनजर आज ईदगाह स्थल पर प्रधान पति हाजी रियाजत नूर खान ने अपनी टीम के साथ सफाई अभियान का जायजा लिया। सफाई अभियान के साथ साथ मस्जिद और ईदगाह स्थल में आने वाले नमाजियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सिलेंप भी डलवाए गए है। इस सफाई अभियान में मौलाना अजमल खान मौलाना साजिद खान, नदीम हसन खान, बरकत नूर खा उर्फ़ भूरे, अनीस अंसारी, हबीब कुरेशी, साजुद्दीन खान सहित कई लोग ईदगाह पर मौजूद रहे। प्रधानपति ने बताया कि यह सफाई अभियान पूरी ग्राम पंचायत के मुख्य मार्गों व धार्मिक स्थलों पर ईद की सुबह तक चलाया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें