
ससुराल से लौट रहे युवक की संदिग्धावस्था में मौत, पुलिस दुर्घटना और पत्नी बता रही हत्या
बिलसंडा। थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया बिलहरा के एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। पुलिस अज्ञात वाहन से बाइक सवार के टक्कर लगने से मौत होना मान रही है।
ग्राम मुडिया बिलहरा का रहने वाले सूरज (23) पुत्र जसवन्त अपनी ससुराल आजमपुर बरखेड़ा से वापस आ रहा था कि भीकमपुर व कनपरा मार्ग पर किसी चार पहिया अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची बिलसंडा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है। इधर मृतक की पत्नी हत्या किए जाने की बात कह रही है।
रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट/राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें