
महिलाओं की अनशन के समर्थन में चेतन्यदेव मिश्रा सोमवार से शुरू करेंगे “अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल”
कलीनगर (पीलीभीत)
महिलाओं द्वारा की जा रही भूखहड़ताल को 69वां दिन!
!
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत की तहसील कलीनगर प्रांगण में भारतीय किसान मजदूर यूनियन-राष्ट्रवादी संगठन की महिलाओं के द्वारा अधिकारियों की मनमानी व भू-माफियाओं को संरक्षण दिये जाने के विरुद्ध गत् 11जून अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आन्दोलन व महिलाओं द्वारा भूखहड़ताल की जा रही है परन्तु 69 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने कार्रवाई तो दूर अब तक न तो शिकायतकर्ता से संपर्क किया और न ही अब तक की गई कार्रवाई के बारे में अवगत कराया यहाँ तक कि जिन हिन्दू बंगाली समुदाय के लोगों के अन्य जनपदों में वोट बने हुए थे और वह लोग जनपद पीलीभीत में आकर रहने लगे हैं जिनके पास वोटर आई डी भी मौजूद हैं उनके भी पीलीभीत जिला प्रशासन वोट नहीं बना रहा है इसके अलावा तहसील कलीनगर में चारागाह, शत्रु संपत्ति, नदी, तालाब की सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं के अबैध कब्जे हैं वर्षों से शिकायतें की जा रहीं हैं परन्तु प्रशासन शासन को फर्जी आख्यायें भेज कर सरकार की छवि धूमिल करने पर उतारू है, पं• चेतन्यदेव मिश्रा ने कहा कि हम सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने के लिए अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल शुरू कर रहे हैं ताकि सरकार को पता चल सके कि यहाँ की वास्तविक स्थिति क्या और आख्यायें क्या भेज रहे हैं जिला प्रशासन तहसील कलीनगर का एक ऐसा क्षेत्र बता दे जिस पर माफियाओं के कब्जे नहीं हैं जबकि सरकार काफी सख्ती से ऐन्टी भू-माफिया कार्यक्रम भी चलाया परन्तु अधिकारियों ने ऐन्टी भू-माफिया कार्यक्रम की आड़ में गरीबों को उजाड़ने का काम तो किया परन्तु बड़े बड़े भू-माफियाओं को छुआ तक नहीं गया उन्होंने आगे कहा कि हमारी भूखहड़ताल तभी खत्म होगी जब चारागाह, शत्रु
संपत्ति, नदी, तालाब की सरकारी जमीनों जिनकी संगठन द्वारा वर्षों से शासन प्रशासन तक शिकायतें की जा चुकी हैं!
राष्ट्रीय सलाहकार व ज़िला अध्यक्ष रमेश चन्द्र दद्दा ने बताया कि प्रशासन लगातार टाल मटोल की नीति अपनाये हुए है कि किसी तरह आन्दोलन समाप्त हो जाये और हम शासन को फर्जी आख्यायें भेज कर माफियाओं से धन अर्जित करते रहें जैसा अब तक होता चला आ रहा है परन्तु अब नहीं होने दिया जाएगा संगठन भ्रष्टाचार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है !
धरने पर जाहिदनूर सिद्दीकी, जगदेव शुक्ला, वार्ता प्रसाद वर्मा, सुनीता पोद्दार, श्रीमती मालान्चो सरकार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें