नेकी की दीवार की तरफ में सरकारी अस्पताल में मरीजों को कराया गया चाय नाश्ता
पूरनपुर। अपनी प्रतिदिन की श्रृंखला को जारी रखते हुए आज नेकी की दीवार की टीम ने सरकारी हॉस्पिटल में
चाय टोस्ट और बूंदी का वितरण मरीजो को किया। चाय नाश्ता पाकर मरीज व उनके परिजन खुश हो गए और सभी ने तमाम दुआएं दी। इस मौके पर नेकी की दीवार के
संस्थापक गुरमेल सिंह, मुकेश गुप्ता एडवोकेट, समाजसेवी संदीप खंडेलवाल सहित नेकी की दीवार के काफी सदस्य मौजूद रहे। ध्यान रहे कि यह सेवा कार्य पिछले कई दिनों से नेकी की दीवार द्वारा प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। इसमें कई लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस कार्यक्रम की काफी सराहना भी हो रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें