160 पुस्तक लिखकर विश्व रिकार्ड बनाने वाले 12 वर्षीय मृगेंद्र ने ड्रीम मेंगो की दीपिका चतुर्वेदी पर लिखी किताब
पीलीभीत। आदि गंगा गोमती पर रिवर गोमती फिल्म बनाकर फेमस हुई ग्रीन मेंगो की निर्देशिका दीपिका चतुर्वेदी अब इस समय एक पुस्तक को लेकर चर्चा में हैं । 12 वर्षीय मृगेंद्र ने उन पर एक किताब लिख डाली है। इसका श्रेय दीपिका जी गोमती उद्गम क्षेत्र के लोगों को दे रही हैं। सुनिए दीपिका जी की बात जो उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखी है।
दीपिका जी की बात उनके ही शब्दों में
आदि माँ गोमती पर किये गये मेरे कार्यों की वजह से मुझे world record में एक पार्ट बने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । अब तक 160 पुस्तक लिखने वाले मृगेन्द्र ने मुझ पर भी एक पुस्तक लिखी ।
मृगेन्द्र जिसकी उम्र मात्र 12 साल है, #worldrecordholder हैं।
अब तक 4 रिकॉर्ड उनके नाम है ,क्रमशः 1) youngest writer of the world, 2)youngest multidimensional writer of the world
3)youngest prolific writer of the world
4) youngest author to most biography of the world इनके नाम दर्ज है।
मृगेन्द्र ने नामचीन हस्तियों पर, जैसे Amitabh Bachan, Salman Khan, Aishwarya Rai ,Prakash Jha, Madhur Bhandarkar , Politician Dimple Yadav, kAvi Pankaj Prasun , industrialist BK Birla समेत अब तक करीब 160 लोगो पर पुस्तकें लिखी है।
अगर उसने मुझे अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बनाया है तो इसका सारा का सारा श्रेय मैं समस्त माधोटांडा , पीलीभीत निवासियों व अपने सब शुभचिंतको को देना चाहती हूँ ।
मेरा कोटि कोटि नमन आपसब को और बहुत बहुत धन्यवाद श्री कौशल राज शर्मा जी, जिला अधिकारी लखनऊ, पूर्व जिलाधिकारी पीलीभीत श्री अखिलेश मिश्र जी व वर्तमान जिलाधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव जी, आप लोगो के सहयोग के बिना ये सब असम्भव था । मेरा साधुवाद आप सब को ।
आज जो कुछ भी थोड़ा बहुत कर पाये है उसके पीछे सिर्फ मेरी मम्मी व पापा का आशीर्वाद है और फैमिली का सहयोग ।
बहुत बहुत बधाई बेटा मृगेन्द्र व उनके माता पिता को,
तुम खूब आगे बढ़ो ।
Documentary ka link
जय माँ https://youtu.be/PPNKu1FylIw
https://www.facebook.com/108244719669288/posts/412169155943508/
#Dreammangoes
#DeepikaChaturvedi
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें