पीलीभीत की घुंघचाई, चित्रकूट की सरधुवा और फरुखाबाद की कादरीगेट पुलिस चौकी को उच्चीकृत कर बनाया जाएगा थाना, पीलीभीत में होंगे 16 थाने
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए 3 नए थाना खोलने का शासनादेश जारी किया गया है। इसमें पीलीभीत जनपद की पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी घुंघचाई को थाना बनाया जाएगा। चित्रकूट जिले के सरधुवा को थाने का दर्जा मिलेगा और फर्रुखाबाद में कादरी गेट पुलिस चौकी को उच्चीकृत करके थाना बनाए जाने की मंजूरी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दे दी है ।
पूरी हुई काफी पुरानी मांग
पीलीभीत जनपद में घुंघचाई को थाना बनाए जाने के बाद जनपद में थानों की संख्या बढ़कर 16 हो जाएगी। स्थानीय पत्रकार लोकेश त्रिवेदी बताते हैं कि पिछले काफी दिनों से घुंघचाई को थाना बनाए जाने की मांग चल रही थी। इस चौकी पर थाना बनाए जाने के लिए काफी जमीन भी खाली पड़ी हुई है। यहां बता दें कि यह चौकी क्षेत्र भाजपा विधायक बाबूराम पासवान क्षेत्र का माना जाता है और उनके प्रयासों से ही चौकी को थाना बनाया गया है।
कलीनगर तहसील की पुलिस चौकी नही बन सकी थाना
उधर कलीनगर तहसील में स्थित पुलिस चौकी को थाना बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया था परंतु उसे मंजूरी नहीं मिल सकी है। घुंघचाई को थाना बनाए जाने से इलाके के लोग खुश हैं । यहां बता दें कि यह चौकी क्षेत्र भाजपा विधायक बाबूराम पासवान क्षेत्र का माना जाता है और उनके प्रयासों से ही चौकी को थाना बनाया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें