कार की टक्कर से नहर में जा गिरा बाइक सवार मां की गोद का बच्चा, मचा हड़कंप
माधोटांडा। माधोटांडा पीलीभीत मार्ग पर कल्याणपुर नहर पुल पर मोटरसाइकिल और कार की आमने-सामने की टक्कर में बाइक पर बैठी महिला की गोद से उछल कर 5 वर्षीय बच्चा नहर मे जा गिरा। मचा कोहराम। बच्चे की तलाश जारी। पुलिस प्रशासन के अफसर पहुचे। महिला भी घायल, अस्पताल भेजा।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें