बरखेडा ब्लाक में भी गरजा प्रधान संगठन, कहा जांच के नाम पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं
पीलीभीत। प्रधान संगठन ने आज बरखेड़ा ब्लाक में बैठक करके प्रधान साथियों की समस्याओं पर चर्चा की। जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित राजू ने कहा कि प्रधानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अगर कोई जांच टीम गांव में जाती है तो प्रधान संगठन के पदाधिकारियों को भी साथ में रखा जाना चाहिए ताकि अधिकारी कर्मचारी किसी प्रधान को नाजायज तरीके से
परेशान ना कर सकें। ड़ोंगल सिस्टम से हफ्ते भर में भुगतान कराने, शिकायत के लिए 3 लोगों का शपथ पत्र अनिवार्य
करने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया। देखिए ज्ञापन में क्या-क्या मांगें की गईं हैं-
प्रधान संगठन की बैठक में जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित के अलावा प्रांतीय पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह ध्रुव, जिला उपाध्यक्ष मिलाप सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे। देखिए सूची-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें