एसएसबी ने नेपाल सीमा पर माल सहित दबोचे 2 तस्कर
हजारा (पीलीभीत) :इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी ने कामेस्टिक समान भारत से नेपाल तस्करी कर ले जा रहे दो तस्करों को दबोच लिया और सीजर बनाकर कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है।
इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के बसई में तैनात 49 वी वाहिनी एसएसबी पीलीभीत की बीओपी चौकी बसई के प्रभारी जोगेश चंद्र मंडल जवानों की टीम के साथ बॉर्डर पर गश्त कर रहे थे कि उसी दौरान दो युवक बैग सहित बॉर्डर क्रास कर नेपाल जाने की जुगत में थे। तभी एसएसबी ने दोनों को पकड़ लिया और तलाशी लिया तो बैग में ढेर सारा कामेस्टिक सामान बरामद हुआ। इस पर एसएसबी ने दोनों युवकों को कैंप में लाकर पूछताछ क़ी। तस्कर सामान का कोई सटीक जानकारी नहीं दे सके। जिस पर एसएसपी ने बरामद माल का सीजर बनाकर तथा दोनों युवकों सहित माल को कस्टम विभाग पलिया कला लखीमपुर खीरी के सुपुर्द कर दिया है।घटना भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 200 के पास की है। एसएसबी की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्ट-अजय शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें