गांधी जयन्ती पर आयोजित किये जायेगें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
पीलीभीत। इस वर्ष भी गांधी जयन्ती समारोह (02 अक्टूबर 2019) के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने हेतु अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र प्रताप मिश्र की अध्यक्षता में बैठक कलेक्टेªट स्थित गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। अपर जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान प्रातः 7ः30 बजे सभी विद्यालयों में प्रभात फेरी का कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कराने हेतु निर्देशित किया। जनपद के समस्त सरकारी, अद्र्वसरकारी कार्यालयों, स्थानीय निकायों एवं शैक्षाणिक संस्थानों में ध्वजारोहण व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र अनावरण व माल्यार्पण का कार्यक्रम प्रातः 8ः00 बजे सम्पन्न किया जायेगा। साफ-सफाई का कार्यक्रम प्रातः 9ः00 बजे व दौड़ प्रतियोगिता गांधी स्टेडियम में सम्पन्न की जायेगी, प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक व संयोजक जिला क्रीड़ा अधिकारी को नामित किया गया। प्रातः 10ः00 चरखे से सूत कातने का कार्यक्रम जिला खादी एवं ग्रामोद्योग एवं महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र पीलीभीत द्वारा किया जायेगा। फल वितरण कार्यक्रम जिला अस्पताल में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) व जिला कारागार में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रातः 10ः00 बजे किया जायेगा।
विभिन्न विद्यालयों द्वारा पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन तहसील स्तर पर किया जायेगा। गांधी जयन्ती के अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता जिसक विषय ‘‘स्वच्छता कार्यक्रम का प्रभाव देश पर पड़ा या नही’’ पर आयोजित की जायेगी। शान्ति एकता मार्च अपरान्ह 3ः30 बजे वाटर वक्र्स से होकर नावल्टी चैराहा, लक्ष्मी टाकीज होते हुये गांधी स्टेडियम में सम्पन्न कराई जायेगी। इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में शाम 4ः00 बजे किया जायेगा। जिसमें शिक्षक व शिक्षकाओं के द्वारा गीत संगीत, नृत्य, नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे।
बैठक में उप जिलाधिकारी अमरिया जंग बहादुर, उप जिलाधिकारी कलीनगर, अपर चिकित्साधिकारी, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व पत्रकार बन्धु एवं संभ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें