नेकी की दीवार और गुरुद्वारा सिंह सभा ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 500 का हुआ उपचार
पूरनपुर। बाबा सुखदेव सिंह जी की पुण्यतिथि पर नेकी की दीवार व श्री सिंह सभा गुरुद्वारा आसाम रोड की कमेटी द्वारा बाबा जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एक विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जो अब तक का ब्लॉक स्तर का सबसे बड़ा मेडिकल कैंप था। इसके माध्यम से करीब 500 मरीजों को लाभ मिला। जिसमें 20 मोतियाबिंद के मरीज चयनित किए गए। 1 तारीख निर्धारित कर राममूर्ति भोजीपुरा में फ्री ऑपरेशन कराया जाएगा। करीब 50 लोगों को फ्री में चश्मा वितरित किए जाएंगे। इस कैंप के माध्यम से करीब डेढ़ लाख की दवाई फ्री में बांटी गई। सभी धर्मों और जातियों को एक साथ बैठाकर लंगर की व्यवस्था की गई। नेकी की दीवार की तरह से गुरमेल सिंह अमनदीप सिंह खालसा, सोनू, सिद्धू , खुशप्रीत सिंह, मुकेश गुप्ता, राहुल सक्सेना, सुखराज सिंह व गुरुद्वारा सिंह सभा से कुलविंदर सिंह रंधावा प्रधान, परविंदर सिंह मावी, जतिंदर पाल सिंह , सतनाम सिंह, मलूक सिंह, भाई करनाल सिंह, दास निर्मल सिंह, राजविंदर सिंह आदि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अनुराग सिंह जी नायब तहसीलदार व समापन भाजपा जिला महामंत्री गुरुभाग सिंह जी ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें