कबीरगंज की एचपी गैस एजेंसी में चोरी का प्रयास
हजारा। कबीरगंज के एचपी गैस एजेंसी के अंदर अज्ञात चोरों ने घुसकर ऑफिस का ताला तोड़ने का प्रयास किया। इससे दरबाजा क्षतिग्रस्त हो गया है। सेल्समैन द्वारा सुबह एजेंसी का नजारा देखकर दंग रह गया है। एजेंसी संचालक ने कैमरा लगवाने की बात कही है।
थाना क्षेत्र के कबीरगंज के अखंड फार्म में सरदार माधव सिंह एचपी गैस एजेंसी और शोरूम बना है। एजेंसी संचालक हरदेव सिंह ने बताया है कि एजेंसी का मुख्य गेट बंद था। बीती रात अज्ञात चोर गेट के सहारे चढ़कर अंदर पहुंच गए। ऑफिस के गेट पर लगा शीशे का दरवाजा की लॉक तोड़ने के लिए औजार से प्रयास किया गया। इस दौरान दरवाजे की बिडिंग और रबड़ उखड़ गई है। ऑफिस में कैश, कंप्यूटर आदि सामान रखा हुआ था। इससे चोर घटना का अंजाम नहीं दे सके हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें