
एसएसबी ने पच्चीस लाख की चरस के साथ एक तस्कर को दबोचा
हजारा। एसएसबी की 49वीं वाहिनी के जवानों ने मुखबिर की सूचना पर आज चरस पकड़ ली। इंडो नेपाल बॉर्डर के अंतरराष्ट्रीय पिलर संख्या 200 के निकट नेपाल से भारत की ओर एक ब्यक्ति हाथ में एक बैग लेकर पैदल आ रहा था तभी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया । तलाशी लेने पर एक बैग में चरस का पैकेट निकला। पकडे गये तस्कर से कैंप लाकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम अमरनाथ निषाद पुत्र फौजदार ग्राम भूदान बसही थाना सम्पूर्णानगर जिला लखीमपुर खीरी का निवासी बताया है ।
पकड़े गए 1 किलो चरस का अंतरराष्ट्रीय बाजार में पच्चीस लाख रुपए बताया गया है। एसएसबी ने सीजर बनाकर चरस समेत तस्कर को थाना संपूर्णानगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है । 49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत के डिप्टी कमांडेंट सुरेश पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया की नेपाल से भारत आ रहे ब्यक्ति की तलाशी लेने के दौरान 1 किलो चरस बरामद की गई है जिसका अंतरराष्ट्रीय कीमत पच्चीस लाख की है। पकड़े गए तस्कर को चरस समेत थाना संपूर्णानगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है । इस मौके पर चौकी बसही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सैनी, मुख्य आरक्षी हितेश सिंह, श्वेता सिंह, आरक्षी अजीत यादव, महिला आरक्षी प्रीति पाल और रागिनी कुमारी के अलावा थाना संपूर्णानगर के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह , सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार शर्मा, सिपाही देवेंद्र सिंह और सूरज मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें