नेकी की दीवार का नारा-“स्वच्छ्ता युक्त प्लास्टिक मुक्त पीलीभीत”, पीलीभीत में सीएम संग बांटे कैरी बैग
पीलीभीत में आज नेकी की दीवार के सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर प्लास्टिक मुक्त कैरी बैग बाजार में बाटे
पीलीभीत। सिटी मजिस्ट्रेट ऋतु पुनिया और व्यापारी नेता अनिल महेंद्रू ने नेकी की दीवार की टीम के साथ मिलकर आज सुनगढ़ी थाने के पास खड़े सब्जी के ठेले, फल के ठेले ,दुकानों, राहगीरों को पर्यावरण के अनुकल कैरी बैग का वितरण किया। सिटी मजिस्ट्रेट ऋतु पुनिया ने सभी लोगो से प्लास्टिक की थैली इस्तेमाल करने के लिये मना किया और कैरी बैग दिये। लोगों को जानकारी भी दी कि प्लास्टिक कितनी नुकसानदायक है।
नेकी की दीवार के संस्थापक गुरुमेल का कहना है कि सभी लोग पर्यावरण के अनुकूल कैरी बैग को ही उपयोग में लाये, पॉलीथिन का प्रयोग बिलकुल न करें। इससे गंदगी फैलती है बातावरण दूषित होता है और बीमारियां बढ़ती है। इसलिए पॉलिथीन का उपयोग बंद करके अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। पॉलिथीन का वितरण करने का उद्देश्य बस इतना सा है कि वैग चलन में आये और लोग जागरूक हों।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋतु पुनिया ने ‘नेकी की दीवार’ की इस पहल की तारीफ की और कहा की हम लगातार शहर में छापे मारी कर है जिससे प्लास्टिक पर रोक लग सके लेकिन इस तरह के कैरी बैग बाँटना भी अपने आप मे एक अच्छी पहल है।हम इस काम के लिए इसका सहयोग करते है।
रिपोर्ट-सौरभ पांडेय
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें