कसगंजा के जगराते में मातारानी की हुई जयजयकार, लाइव देखिये कार्यक्रम
पीलीभीत। आज पुरनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर कासगंज में नवरात्रों की नवमी पर माता रानी का जगराता आयोजित किया गया। क्षेत्र से भारी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर मां के चरणों में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। लाइव देखें कार्यक्रम-
जैसा कि हर वर्ष यहां के भक्त नवरात्रों में मां ज्वाला से पावन ज्योति लेकर आते हैं और 9 दिन तक संपूर्ण क्षेत्र के भक्त उस पावन ज्योति की मंदिर में आरती भी करते हैं और हजारों की संख्या में भक्त प्रतिदिन हाजिरी भी लगाते हैं।
इस दरबार में पुरनपुर के समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने पत्रकार नवीन अग्रवाल जी के साथ पहुंचकर हाजिरी लगाई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें