बिलसंडा में मां दुर्गा जी की अखंड ज्योति यात्रा 11 को, तैयारियों में जुटे कमेटी वाले

बिलसंडा (पीलीभीत)। नगर भर में मां ज्वाला देवी अखंड ज्योति यात्रा बैंड-बाजे की धूमधाम के साथ शुक्रवार 11 अक्टूबर को निकाली जायेगी। यह यात्रा नगर के प्रमुख देवी स्थान मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए स्वामी श्री कैलाश दास वेदांती जी महाराज के आश्रय धाम पहुंचेगी। यह निर्णय देवी स्थान मंदिर प्रांगण में हुई पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया। यूं तो स्वामी के सानिध्य के चलते बिलसंडा में धर्म कर्म के अनगिनत कार्यक्रम और अनुष्ठान होते रहते हैं और यही बजह है कि बिलसंडा धर्म भाव में अग्रणी स्थान ले चुका है। देवी स्थान मंदिर में सुबह शाम होने वाली आरती भी अनूठी और अदभुत सभी का मन मोहिनी होती है। बैठक में ज्योति यात्रा को भव्य और श्रद्वामय बनाने के लिए भक्तों ने व्यापक प्रबंध किए हैं। बैठक में प्रमुख रूप से अनिल गुप्ता फल वाले, मुनीश कटियार,दिलीप जायसवाल, बंटू जायसवाल,अमित शर्मा, सत्यपाल भारती, राजीव गुप्ता डब्बल,मोनू सैनी,नीलकमल सैनी, श्रीमाली, शक्ति जायसवाल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट/अजय जायसवाल

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000