
पत्रकार शारिक के निधन पर बीसलपुर में पत्रकारों ने शोक सभा करके दी श्रद्धांजलि
पीलीभीत के वरिष्ठ पत्रकार शारिक परवेज के निधन पर बीसलपुर में प्रेस क्लब इकाई एसोसिएशन की ओर से नगर कार्यालय पर शोक संवेदना व्यक्त की गई। बरेली के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान पत्रकार शारिक परवेज़ ने अंतिम सांस ली थी। पीलीभीत जिले के एक अच्छे पत्रकार थे उनकी लेखनी हमेशा सच्चाई पर चलती थी वह प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों के पत्रकार थे। सभी पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। बीसलपुर कार्यालय पर पत्रकार सुधीर मिश्रा, महिपाल गंगवार, जितेन्द्र गंगवार, सत्येंद्र गंगवार, आशुतोष मिश्रा, हरिओम चौहान, पकज गुप्ता, शिवम, अमित कुमार, नरेंद्र कुमार उर्फ़ मोदी, सत्यवान अवस्थी, मृदुल किशोर, रूपेश गंगवार, मोहक पाठक, लकी द्विवेदी, अजय मौर्या, तारिक रजा, संतोष गंगवार, शिवम कुमार, तेजपाल गंगवार, मुकेश गंगवार, जितेंद्र वर्मा, राजीव गुप्ता, इजहार खान, नईम खान, सादिक हुसैन, बुद्धसेन शर्मा, अवधेश गुप्ता, राजेंद्र वर्मा, मुकेश सक्सेना, प्रमोद शखधार, सुशील जायसवाल, सन्दीप सिंह चौहान, मुनेंद्र आर के मिश्रा, हरीश वर्मा, रेहान खान, अमित कुमार प्रयक पाठक प्रदीप गंगवार उर्फ झंडू सहित सभी पत्रकारों ने दो मिनट मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की और उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर अल्लाह से कामना की है।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट / राजेन्द्र

