विधायक ने कहा कोटेदारों से उगाही करने वालों को पूरनपुर से हटवायेंगे
कोटेदारों के आरोप की कराएंगे जांच, डीएम को लिखा पत्र
तीन दिन पूर्व डीएसओ ने भी पूरनपुर आकर की थी जाँच
पूरनपुर : कोटेदारों से पूर्ति विभाग में होने वाली उगाही और भाजपा विधायक का नाम घसीटने को लेकर पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान सख्त हो गए हैं। उन्होंने इस मामले की जांच कराने के लिए जिला अधिकारी को पत्र लिखा है
। उन्होंने कहा कि उगाही करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को हटवाया जाएगा। विधायक ने कहा कि वे पहले भी ऐसे लोगों को हटवाने के लिए लिख चुके हैं।
गत दिवस चतीपुर कोटेदार के पुत्र ने कहा था कि उन लोगो से पूर्ति विभाग व मंडी गोदाम पर काफी की जा रही है।विधायक के नाम पर वसूली करने का आरोप भी लगाया था।
लखनऊ से लौटे विधायक बाबुराम पासवान ने आरोपो को गलत बताया। उ होने कहा की उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है और उगाही करने वालों पूरनपुर से हटवायेंगे। बोले मंडी के गोदाम प्रभारी पर उनके नाम पर कोटेदारों से उगाही का आरोह है वे इस प्रभारी को हटाने को कई बार शाहन को लिख चुके हैं। अब डीएम को पत्र लिखकर पुरे मामले की जाँच करायेंगें। इधर डीएसओ एपी सिंह पूरनपुर आकर इस मामले की जाँच कर चुके हैं। कोटेदार से उन्होंने फोन पर बात की और अन्य सम्बंधित के बयान दर्ज किये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें