अकाल एकेडमी गोमती में फिर बबाल, छात्र की हत्या को लहराए असलहा, तीन आरोपी पकड़े, 2 तमंचे और कारतूस बरामद
पूरनपुर। अकाल अकेडमी गोमती के गेट पर छात्र के साथ बाहर से आए आधा दर्जन युवकों ने दो छात्र की पिटाई लगा दी। घटना से अफरा तफरी मच गई। आरोपी पक्ष की ओर से तमंचा लहराये जाने से सनसनी फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तीन युवकों को दौड़ा कर दबोच लिया। सूचना पर सीओ और कोतवाल मौके पर पहुंच गए। युवकों के पास दो तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर देर रात तक कोतवाली में दर्जनों लोग जमा रहे। पकड़े गए आरोपी दो साल पहले बाइक चोरी में जेल जा चुके हैं।
छात्रों के गुटों में हुए विवाद के बाद हुई घटना
https://youtu.be/qZ2a4h0fT5I
गोमती गुरुद्वारा निवासी युवराज का गजरौला निवासी अमृतपाल और चतविंदर सिंह से एक सप्ताह पहले विवाद हो गया था। तीनों छात्र आसाम हाईवे पर स्थिति अकाल एकेडमी गोमती गुरुद्वारा में पढ़ाई कर रहे हैं। आरोप है कि बुधवार को युवराज सिंह बदला लेने के लिए माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव मकरंदपुर चौगान निवासी प्रभजोत और मझारा निवासी शिवजोत, रूबल सहित आधा दर्जन युवकों को लेकर कालेज पहुंच गया। कॉलेज की छुट्टी होने के बाद जैसे ही अमृतपाल और उसके साथी बाहर निकले तभी आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। कॉलेज के बाहर खड़े गाड़ी चालक व अन्य लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आरोपियों ने छात्रों पर तमंचा तान कर जान से मारने की कोशिश की। इस पर लोगों ने दौड़कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया। मौका पाकर तीन लोग फरार हो गए। सूचना पर पूरनपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी कमल सिंह व कोतवाल अजब सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। तलाशी लेने के दौरान आरोपियों पर दो तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
कालेज गेट पर हुई घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर सैकड़ों लोग पहुंच गए। कार्रवाई को लेकर देर रात तक कोतवाली में दर्जनों सिख समुदाय के लोग जमा रहे। पकड़े गए आरोपी शातिर बाइक चोर हैं। दो साल पहले चोरी की बाइके बरामद होने के आरोप में जेल भी जा चुके हैं।
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें