बाढ़ के खतरों से बचाने को हुई बैठक, किया सूचना तंत्र का गठन

(लखीमपुर से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट)

लखीमपुर-खीरी। जीडीएस एवं ऑक्सफेम इंडिया (TROSA) परियोजना के अंतर्गत शारदा नदी घाटी के किनारे बसे लोगों के साथ एक बैठक की गयी। बैठक के दौरान पूर्व सूचना तंत्र के बारे में बताया गया। जिससे जिससे अचानक बाढ़ आने वाले खतरों व जोखिमों को कम किया जा सके। पूर्व सूचना तंत्र द्वारा बाढ़ आने के 12 से 24 घंटे पहले सूचना मिलने से जान माल के जोखिमों को कम किया जा सकता है। जानकारी देते हुए चंदन कुमार द्विवेदी ने बताया कि www.wgcan.org व व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बनबसा बैराज से 15 जून से लेकर 15 सितंबर तक प्रतिदिन शारदा नदी के जलस्तर की जानकारी पूर्व सूचना तंत्र से जुड़े सदस्यों के पास जाएगी। साथ ही शारदा को स्वच्छ रखने व नदी के महत्व के बारे में भी बताया गया। उन्होंने बताया कि अगले माह से शारदा नदी के किनारे बसे गांवों में जल जांच करने हेतु युवा समूह तैयार किया जाएगा, जिसमें बनबास, माधोटांडा, पलियाकलां, निघासन, धौराहरा व ईशानगर क्षेत्र शामिल रहेंगे। इस कार्य को जीडीएस कार्यकर्ताओं चन्दन कुमार द्विवेदी, आशीष कुमार, विजय शंकर, रेखा भदौरिया, शैलजकांत, रमनदीप कौर, संदीप, सुनील, उर्मिला व जितेंद्र कुमार मिश्र ने मिलकर पूर्ण किया।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000