
जीटी रोड पर शाहजहांपुर के पास लगा जाम, वाहन फंसे
शाहजहॉपुर। जीटी रोड पर एक सकरी पुलिया के कारण शाहजहानपुर के आगे वाहनों का जाम लगा हुआ है। इसके चलते काफी संख्या में वाहन दोनों तरफ कई किलोमीटर के दायरे में फंसे हुए हैं। ड्राइवरों ने बताया कि ऐसा प्रतिदिन होता है। इसी रोड पर कुछ दूर आगे इंडियन ऑयल का बंथरा डिपो है जहां से काफी संख्या में टैंक लारी डीजल पेट्रोल लेकर निकलती हैं। इसके साथ ही जीटी रोड पर भी वाहनों का जमावड़ा रहता है। सकरी पुलिया होने के कारण लोगों को रोज ही समस्या का सामना करना पड़ता है। देखिए जाम का वीडियो-

