गौकशी के तीन शातिर अपराधी गौवध के औजारों सहित गिरफ्तार
पीलीभीत। दिनांक 23-11-19 की रात्रि में ग्राम डडिया भगत थाना बरखेड़ा में गन्ने के खेत में 4 गौवंशीय पशुओं के वध करने की घटना घटित हुई थी। जिसके संबंध में थाना बरखेड़ा पर मुकदमा अपराध संख्या 288/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम 1. रविया पुत्र रवि पुत्र लल्ला कुरैशी नि० ताल गांव थाना निगोही जिला शाहजहाँपुर आदि पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस घटना में संलिप्त अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया एवं इस घटना में संलिप्त अभियुक्त 1.खलील पुत्र गुलाम नबी नि० डडिया भगत थाना बरखेड़ा 2. केसर अली पुत्र सहजादे 3. रहसुद्गीन पुत्र सदुल्ली बक्श नि०गण दौलतपुर पट्टी थाना बरखेड़ा को थाना बरखेड़ा पुलिस की टीम द्वारा ग्राम लखनऊ कला के तिराहे के पास से पशु वध करने के औजार सहित आज दिनांक 24.11.19 को गिरफ्तार किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें