
खूनी शुक्रवार : शाम को माधोटांडा रोड पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला, जिले में हुईं 7 मौतें
माधोटांडा। थाना क्षेत्र के गांव सुंदरपुर निवासी सुखबीर कुशवाहा 30 वर्ष पुत्र फकीरे लाल कुशवाहा अपनी मोटरसाइकिल सही कराने माधोटांडा आया था। शाम को करीब 6:30 बजे पूरनपुर मार्ग से अपने गांव की तरफ जा रहा था। भट्टे के पास उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी इससे वह रोड पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। पूरनपुर तरफ से आ रही डायल हंड्रेड गाड़ी उसे लेकर माधवटांडा के सरकारी अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने सुखबीर को मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन बच्चे थे जो सभी 5 से ढाई वर्ष के बीच के हैं। पत्नी किरण का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। गांव के काफी लोग मौके पर पहुंच गए और काफी लोगों ने उसके घर पर पहुंचकर शोक जताया। रिपोर्ट-कुमार निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें