बंदरों के हमले से डरी किशोरी छत से गिरी, हुई घायल
घुंघचाई। कपड़े डालने गई किशोरी पर बंदरों ने हमला बोल दिया। घबराई किशोरी इस दौरान अपने को बचाने के प्रयास में छत से नीचे जा गिरी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे उपचार के लिए चिकित्सक के यहां लेकर गए। पर्यावरण से सामंजस्य बनाए जाने के लिए सरकार के प्रयास फलीभूत नहीं हो रहे हैं क्योंकि पेड़ों का कटान ज्यादा होने के कारण बंदरों के झुंड गांव की ओर रुख कर रहे हैं। गांव निवासी रामबहादुर की पुत्री संजू घर की छत पर कपड़ा डालने के लिए गई थी तभी वहां पहले से ही मौजूद बंदरों के झुंड ने किशोरी पर हमला बोल दिया जिससे घबराकर युवती छत से नीचे जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे उपचार के लिए ले गए। आए दिन बंदर लोगों के घरेलू सामान को क्षति पहुंचा रहे हैं वहीं से पूर्व भी कई लोगों को काट कर घायल कर चुके हैं। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें