ग्रामीणों को पराली न जलाने की दिलाई शपथ
(गोलागोकर्णनाथ से पंकज शुक्ला की रिपोर्ट)
गोलागोकर्णनाथ-खीरी। तहसील क्षेत्र के ग्राम जड़ौरा में ग्राम प्रधान अनुराग मिश्रा द्वारा प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में सभी ग्रामीणों को पराली न जलाने की सौगंध दिलाई गयी।
बता दें कि दिल्ली सहित कई प्रदेशों में भारी प्रदूषण के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त है। लोगों को सांस लेने में कठिनाईंयां हो रही हैं। जिसके चलते भारत सरकार ने ग्रामीण स्तर पर खेत में पाती व पुआल आदि न जलाने का शासनादेश सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को जारी किया था। मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने प्रदेशों में सभी जिलाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित कर दिया कि वह अपने-अपने जिले के समस्त ग्राम प्रधानों को सचेत करते हुए पराली जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाने के आदेश जारी करें, जिससे प्रदूषण न हो सके। यदि शासनाआदेशों की अवहेलना की गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में जड़ौरा ग्राम प्रधान अनुराग मिश्रा ने उच्च विद्यालय प्रांगण में पंचायत मित्र बालकराम, सफाई कर्मी रामखेलावन, रामू मिश्रा लक्ष्मीकांत मिश्रा, शिव प्रकाश मिश्रा व कोटेदार सुभाष वर्मा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने शपथ ग्रहण में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की घोषणा की।
—————
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें