महिला सभासद के पिता और सफाई कर्मियों के बीच तल्खी

*बिलसंडा नगर पंचायत का मामला*

*बिलसंडा*। सफाई कर्मियों पर सफाई के लिए हुक्म चलाना एक सभासद के पिता को काफी महंगा पड़ गया और इसको लेकर पहले सफाई कर्मियों ने हंगामा किया फिर सफाई नायक भी तल्ख हो गया। जमकर नोंक झोंक हो गई। मामला नगर पंचायत की महिला सभासद गीता शर्मा के पिता रामऔतार शर्मा के बीच का है। उनके वार्ड में एक बारात को लेकर सफाई कराए जाने की बात राम औतार शर्मा ने रखी,तो सफाई कर्मियों ने इस बात को लेकर उनका विरोध शुरू कर दिया कि वे लोगों के बताए अनुसार व्यक्तिगत तरीके से सफाई का कार्य करें या फिर जो सफाई का रोस्टर मिला है उस अनुसार सफाई करें। सफाई कर्मियों ने कहां कि उनको नगर पंचायत की ओर से जो आदेश सफाई करने का मिलेगा वे उसी अनुसार सफाई करेंगे। इस मामले को लेकर सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय में जमकर हंगामा किया और कहां,कि उनको समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है,तो कोई कहने बाला नहीं है। इस बीच सफाई नायक विनोद कुमार की भी राम औतार शर्मा से जमकर तकरार हो गयी। आखिर सभासद के पिता ने यह कहकर मामले को रफा-दफा किया, कि जिस तरह से सफाई करनी हो करो मेरा कोई मतलब नहीं है,तब जाकर मामला शांत हो सका।

रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट/ राजेन्द्र वर्मा

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
20:23