मिलीभगत से दबंग ने कब्रिस्तान की जमीन पर किया कब्जा
पूरनपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम खैरपुर के कई लोगों ने समाधान दिवस पर लिखित शिकायत में गांव के ही शहादत नूर खां उर्फ लल्ला को गांव से सटे कब्रिस्तान की भूमि पर पिछले 10 सालों से अपने दबंगई व ग्राम प्रधान टँडोला के पुत्र असलम खान की मिलीभगत से क़ब्रिस्तान में एक दुकान का निर्माण कर लिया । इस की शिकायत में कहा गया है कि इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार दबंग से क़ब्ज़ा हटाने व संबंधित अधिकारियों से लिखित शिकायत की लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई आरोप है कि प्रधान पुत्र का संरक्षण मिलने से दबंग की पौ बारह है। कब्रिस्तान पर शहादत नूर का कब्जा गत दस वर्षों से बदस्तूर जारी है।
शिकायत में गाटा संख्या 49 रकवा 0.1820 हेक्टेयर भूमि को कब्रिस्तान में दर्ज होना बताते हुए लेखपाल से जांच कराकर दोषी पाए जाने पर पुलिस बल का इस्तेमाल करते हुए क़ब्ज़ा हटवाने की मांग की है प्रार्थना पत्र पर
ज़ाहिदनूर खान, अली अहमद, शकील अहमद, इमरान, वहीद खान, रहमत अली आदि के हस्ताक्षर हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें