माता भगवती देवी गौशाला पर 30 जनवरी को होंगे 51 आदर्श विवाह, तैयारियां तेज
आज से ही बन रहे पकवान, सब्जी, पूड़ी, कढ़ी चावल और मिठाइयों से होगा स्वागत
बरसात होने से विवाह स्थल पर जलभराव लेकिन हाल और तीन शेड में स्थापित होंगे फोल्डिंग हवनकुंड
पूरनपुर। माता भगवती देवी गौशाला पर बसंत पर्व 30 जनवरी को 51 जोड़ों के आदर्श विवाह संपन्न कराए जाएंगे। इसकी तैयारियां आज से ही चल रही हैं। मिठाइयां व अन्य पकवान बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। बरसात होने से उस स्थान पर जलभराव हो गया है जहां हवन कुंड कुंड बनाए गए हैं। अब आयोजकों ने फोल्डिंग हवन कुंड हाल व टीनशेड में रखकर शादियां कराने की तैयारी की हैं।

प्रति वर्ष की भांति इस बार भी माता भगवती देवी गौशाला प्रसादपुर में 51 जोड़ों के आदर्श विवाह संपन्न कराए जा रहे हैं। इसके लिए बसंत पर्व शुभ मुहूर्त चुना गया है। 30 जनवरी सुबह 9 बजे से यहां बारातें आनी शुरू हो जाएंगी। बरातियों व घरातियों के स्वागत सत्कार के लिए सभी तैयारियां पूरी की गई हैं। कार्यकर्ताओं को पहले ही जिम्मेदारियां दे दी गई थीं। अब मिठाइयां आदि बनाने का काम आज से ही शुरु हो गया। काफी संख्या में सेवादार मिठाई आदि बनाने में जुटे हुए हैं। बैना भी तैयार किया जा रहा है। सब्जी आदि को खरीदकर काट छांट आज से ही शुरु कर दी गई है।
यह पकवान मिलेंगे आगन्तुको को

गौशाला प्रबंधक अनंतराम पालिया ने बताया कि बारातियों व घरातियों के स्वागत के लिए सब्जी पूड़ी, कढ़ी भात, मिठाई, चाय नमकीन, पकोड़ा आदि परोसा जाएगा। इसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं। 51 शादियों को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रहीं हैं।
उपहारों की भी की गई है व्यवस्था

जोड़ों को उपहार स्वरूप घर गृहस्थी की काफी चीजें प्रदान की जाएंगी। जिसमें पलंग, बिस्तर, कपड़े, साड़ियां, बर्तन सहित घरेलू उपयोग की सामग्री प्रदान की जाएगी। काफी संख्या में लोगों ने यह सामग्री जनसहयोग से जुटाई है। गायत्री परिजनों ने इसमें सहयोग दिया है। नगर वासियों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया है।
बरसात से हुई कुछ अव्यवस्था लेकिन हिम्मत नही हारे आयोजक

बरसात होने से मामूली अव्यवस्था कार्यक्रम में देखने को मिल रही है। जिस जगह पर हवन कुंड बनाए गए थे वहां जलभराव हो गया है। इसके चलते अब उस स्थान पर शादियां नहीं हो पाएंगी। इसलिए विवाह पंडाल को मुख्य हाल व टीन सेट में स्थानांतरित करने की तैयारी की गई है। गौशाला प्रबंधक अनंतराम पलिया ने बताया कि वहां पानी भरने से अब फोल्डिंग हवन कुंड हाल व टीन शेड में लगाकर वही शादियां कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि शादियों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आगे जो भी माता गायत्री की इच्छा होगी उसी तरह से कार्यक्रम संपन्न हुआ होगा।
आप भी बन सकते हैं सहभागी

अगर आपको अभी तक इस कार्यक्रम का आमंत्रण नहीं मिला है तो कोई बात नहीं है। सामूहिक कार्यक्रम है आप भी कल दोपहर में माता भगवती देवी गौशाला पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद व उपहार दे सकते हैं। या अन्य किसी तरह से अपना सहयोग कर सकते हैं। यहां शादी करने वे लोग पहुंचेंगे जिन्हें सरकार की सामूहिक शादी योजना का लाभ नही मिला है।

