घोटाले होते रहे और चौकीदार सोते रहे, अब जांच शुरू होने से मची खलबली

पीलीभीत। अपने जिले में चौकीदारों की बाढ़ सी आ गई थी। लोगों को लगता था कि यह चौकीदार जनता की हिफाजत के साथ ही सरकारी धन पर डाका पड़ने से भी रोकेंगे परंतु चुनाव के बाद ही यह चौकीदार अंतर्ध्यान से हो गए। उसके बाद घोटाले पर घोटाले होते

गए। इन्हें देखने की जरूरत किसी भी ने नहीं समझी। अब बीसलपुर के विधायक रामशरण वर्मा द्वारा शासन में शिकायत करने के बाद घोटालों की जांच मंडलीय टीम ने कमिश्नर के आदेश पर शुरू की है। पांच बड़े घोटालों की काफी अधिक चर्चा है। अगर सही से जांच हुई तो कई पर कार्रवाई होना तय है। जिन लोगों ने छापने का साहस किया है वे बाकई बधाई के पात्र हैं।

पूरनपुर ब्लाक में भी घपलेबाजी की चर्चा

 पूरनपुर ब्लाक क्षेत्र में भी घपलेबाजी की बात कही जा रही है। चर्चा है कि जांच को आए अधिकारियों से सेटिंग कर ली गई। ऑडिटर को बंद कमरे में बैठा कर समझाया गया और सेट किया गया। अगर निष्पक्ष जांच हो तो कई की गर्दनें फंस सकती हैं।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000