परीक्षा केंद्र पर सिर घुमाया या चूं की तो कंट्रोल रूम में कैद हो जाएगी तस्वीर, यूपी बोर्ड की परीक्षा में लाइव हुए सभी सेंटर

शासन की रहेगी परीक्षा केंद्रों पर नजर

64 केंद्रों पर बायज रिकार्डर कैमरे से होगी निगरानी

पूरनपुर। यूपी वोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। नकल विहीन परीक्षाओं को लेकर शासन गंभीर है। इसको लेकर पहली बार कंट्रोल रूम से जिलेभर के परीक्षा केंद्रों को जोड़ा जा रहा है। वही से जिले भर के परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों की नजर रहेगी। किसी भी तरह की गतिविधि होने पर तुरंत केंद्र से इसकी जानकारी ली जाएगी। कंट्रोल रूम की शासन स्तर से निगरानी की जाएगी। परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में शासन प्रशासन की सख्ती के बावजूद छात्रों को नकल कराने की शिकायतें आती रहती हैं। पिछले साल भी कई जगह नकल की शिकायतें आने पर स्कूलों पर कार्यवाही की गई थी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इस बार  42648 परीक्षार्थी  एग्जाम देंगे। नकल विहीन परीक्षा कराने को शासन ने जिला स्तरीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। पिछली बार भी परीक्षा केंद्रों पर कैमरों की निगरानी में छात्रों ने परीक्षा दी। इस बार कैमरो में वाइस रिकार्डिंग की भी सुविधा रहेगी। प्रत्येक कमरे में दो कैमरे लगाए जाएंगे। ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज को कंट्रोल रूम बनाया गया है। सभी परीक्षा केंद्र कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। जिले के कंट्रोल रूम की शासन स्तर से मानिटरिंग होगी। कंट्रोल रूम मैं बैठकर ही सभी केंद्रों पर परीक्षा की निगरानी आसानी से हो जाएगी। 64 परीक्षा केंद्रों पर लाइव टेलीकास्ट की सुविधा होगी। इसके लिए इंटरनेट युक्त आठ कंप्यूटर नियंत्रण कक्ष बनाए जाएंगे। एक कंप्यूटर से आठ परीक्षा केंद्रों को जोड़ा जाएगा। टीवी स्क्रीन पर पल पल की गतिविधियों पर लाइव टेलीकास्ट होगी।

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए वाइस रिकार्डिंग कैमरे परीक्षा केंद्रों पर लगाने के निर्देश हैं। ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज को कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से जिलेभर के परीक्षा केन्द्रों की निगरानी की जाएगी।

संत प्रकाश 

जिला विद्यालय निरीक्षक 

पीलीभीत

नकलचियों को रहना होगा सावधान

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में नकलचियों के लिए लाइव टेलीकास्ट खासा घातक होगा। सिर हिलाते ही कंट्रोल रूम के कैमरा में कैद हो जाएगा। इसके लिए परीक्षार्थियों को अपने कोर्स की तैयारियों पर अधिक ध्यान देना होगा।

फैक्ट फाइल
हाई स्कूल में 23,635
इंटरमीडिएट 19,023
कुल परीक्षार्थी 42,648
परीक्षा केंद्र 64
कंट्रोल रूम ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज

रिपोर्ट शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000