माला रेंज के गांव सिरसा सरदाह में बाघ ने मचा रखा है आतंक

गजरौला। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों के आतंक से कई आवारा पशु मौत के घाट उतार चुके हैं। और कई किसानों ने अपनी जान गवाही है। लेकिन बाघ का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। और ना ही वन विभाग की तरफ से कोई कड़ी सुरक्षा नही की जा रही है। एक के बाद एक घटना घटती जा रही हैं। और वन विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। वह एक ताजा मामला आज सुबह का है। फिर एक आवारा पशु को टाइगर ने बनाया निवाला है। थाना गजरौला कला क्षेत्र के गांव सिरसा सरदाह निवासी लक्ष्मण प्रसाद के गन्ने के खेत में आवारा पशुओं के अवशेष मिलने से गांव में हड़कंप मच गया‌‌। वही किसानों ने ग्राम प्रधान पति सोनू सिंह सरपंच ब्लॉक अध्यक्ष मरौरी को बताया। प्रधान पति ने वन विभाग माला रेंंज को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। और बाघ के पदचिन्ह ट्रेस किए। और आवारा पशु के शव को गड्ढे में गढ़वा दिया। वही बीट प्रभारी बसंत लाल ने बताया। कि गांव सिरसा सरदाह में गन्ने के खेत मे एक आवारा पशु का शव मिला है। और वह लक्ष्मण प्रसाद के गन्ने के खेत के पास पड़ा है। वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को गड्ढे में गढ़वा दिया गया है। रिपोर्ट-महेन्द्र पाल गजरौला

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000