लखनऊ जा रही बस माधोटांडा में पलटी, 50 यात्री घायल, 3 गंभीर
माधोटांडा। खटीमा से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी गई, इसमे सवार करीब 50 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद अफरा- तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से निकाला और एंबुलेंस की मदद से माधोटांडा सीएचसी में भर्ती कराया। अधिक गंभीर होने पर दो से तीन यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह घटना खटीमा- पूरनपुर मार्ग के अंतर्गत माधोटांडा कस्बे के खारजा नहर के पुल के निकट की है। बस में सवार लोग रविवार को लखनऊ में आयोजित एकल अभियान स्वराज सेनानी सम्मेलन में शामिल होने के लिए जा रहे थे परंतु अस्पताल पहुँच गए।

