लाँक डाउन होने के बाबजूद सडकों पर निकले लोग, पुलिस ने बरती सख्ती, 70 वाहनों का चालान, 23 हजार समन शुल्क वसूला
गजरौला। लाँड डाउन होने के वाजवूद भी सडको पर निकले वाहन चालक। गजरौला पुलिस ने वाहन चैकिंग का अभियान चलाकर गजरौला थाना क्षेत्र चौकियों से 70 बाइक का चालान कर 2 वाहन सीज कर सम्मन शुल्क 23000 रुपये वसूला। गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया किगजरौला थाना क्षेत्र हर चौराहे पर सख्ती कर दी गई है।
रिपोर्ट-महेन्द्र पाल गजरौला

