लॉक डाउन में खुलेंगी खाद, बीज और दवा की दुकानें
पीलीभीत। किसानों के लिए अच्छी खबर है योगी सरकार ने उनकी बात सुनते हुए अब खाद की दुकानें बीज की दुकानें और पेस्टिसाइड की दुकानें खुलने का भी आदेश जारी कर दिया है। खाद बीज व दवाएं न मिलने से कृषि कार्य प्रभावित हो रहे थे। आम आलू फल सब्जी आदि की फसलों को कीटनाशक हा रहे थे। कई फसलें किसानों को इस मौसम में बोली होती हैं। उनके बीच भी उपलब्ध नहीं होते थे। शासन के अपर सचिव अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए इन दुकानों को खोलने के आदेश दिए हैं देखिए आदेश-


