♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

यूपी एकेडमी के शांतनु और गाजियाबाद की आरुषि ने जीती बेडमिंटन चैम्पियनशिप

पीलीभीत। : यूपी स्टेट सीनियर मेजर बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शनिवार को फाइनल मैच खेले गए। जिलाधिकारी पीलीभीत डॉ अखिलेश मिश्रा ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

गांधी सपोर्ट स्टेडियम के इंडोर हॉल में हुए फाइनल मैच में महिला डबल्स में नोएडा की अनुषा गोयल और खुशी पंत ने मुरादाबाद की राधिका रस्तोगी और सिमरन चौधरी को 21:18, 21:16 से पराजित किया। मैंस फाइनल में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकैडमी के शांतनु शर्मा ने फैजाबाद के तापस शुक्ला को 21:14 21:14 से पराजित किया। मिक्स  डबल्स मैं झांसी के सुधांशु तेवतिया और दिव्या यादव की जोड़ी ने नोएडा के शुभम आनंद और अनुषा गोयल को 22:20 और 21:19 से पराजित किया। महिला एकल में गाजियाबाद की आरुषि सिंह ने झांसी की दिव्या यादव को 21:16, 21:13 से पराजित किया। मेंस डबल्स में  बनारस के कपिल चौधरी और जौनपुर के शुभम यादव ने सहारनपुर के पीयूष कुमार और फैजाबाद के तापस शुक्ला को 18:21, 21:17, 21:19 से पराजित किया।

विजयी खिलाड़ियों को जिलाधिकारी डॉ अखिलेश मिश्रा ने पुरस्कृत किया। सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र के साथ नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। नगर धनराशि पुरुस्कार की व्यवस्था इनिशियम स्कूल की ओर से की गई। इस अवसर पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा, संरक्षक मंजीत सिंह, अध्यक्ष अनिल महेंद्रू, सचिव राजेश सक्सेना, मंडलीय कीड़ा अधिकारी लक्ष्मी शंकर सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, आयोजन सचिव मनोज गंगवार, कोषाध्यक्ष संदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री, चिरंजीव गौर, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ रेफरी कृष्ण गोपाल, इनिशियम स्कूल के सागर धमेजा, पुनीत धमेजा,  संजय गुप्ता पार्थ, संजीव थम्मन, आशीष महेंद्रू, वरुण महेंद्रू , जॉय मैनी, कार्तिक भसीन, अजय सूरी, विनीत थम्मन, दीपक भल्ला, रवि देव, विक्रम सिंह, आबिद अली, मैच कंट्रोलर मयंक पटेल, अजय सिंह, अभिषेक पटेल, मनीष, अंशुल कुमार, सुधांशु गंगवार, पवन गोयल, रमाकांत शर्मा, कलीम अतहर खान आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-साकेत सक्सेना

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image