
कोरोना संकट में राशन की कालाबाजारी करने में पांच कोटेदारों पर 3/7 की एफआईआर
पीलीभीत। विकासखंड अमरिया के ग्राम पंचायत बड़ापुरा के कोटेदार गुरमेज सिंह व ग्राम पंचायत महचंदी के कोटेदार छेदालाल , विकासखंड ललौरी खेड़ा की ग्राम पंचायत अमरगंज के कोटेदार जीवनराम, विकासखंड मरौरी की ग्राम पंचायत करोड़ के कोटेदार धर्मपाल, विकासखंड बरखेड़ा की ग्राम पंचायत मधुपुरी के कोटेदार शिवकुमार आदि के द्वारा कालाबाजारी किये जाने के कारण कोटेदारो के विरुद्ध पूर्ति निरीक्षक द्वारा 3/7 EC एक्ट में प्राथिमिकी दर्ज कराई गई।

